दुनिया की सबसे सुन्दर हैंडराइटिंग है इस लड़की की

Last Updated on June 30, 2023 by Tufaan Mail

दुनिया में सभी लोग चाहते हैं कि उनकी हैंडराइटिंग दुनिया की सबसे सुन्दर हैंडराइटिंग हो, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो बहुत सुंदर लिख पाते हैं। सुंदर हैंडराइटिंग लिखने के लिए हमें बचपन से ही प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है। जो बच्चे बचपन से ही अपनी लिखावट सुधारने को लेकर तत्पर रहते हैं, आगे चलकर उनकी हैंडराइटिंग बहुत सुंदर हो जाती है। आगे इस लेख में हम नेपाल की प्रकृति मल्ला के बारे में जानेंगे जिनकी हैंडराइटिंग को दुनिया की सबसे सुन्दर हैंडराइटिंग माना गया है।

Prakriti Malla 1
प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग

प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर

प्रकृति मल्ला जिनकी आयु मात्र 14 वर्ष है इन्हें दुनिया के सबसे सुंदर हैंडराइटिंग लिखने के लिए जाना जाता है। प्रकृति मल्ला एक नेपाली छात्रा है जिनकी लिखावट दुनिया की सबसे अच्छी लिखावट मानी जाती है। नेपाल में हुए एक हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के दौरान इनकी लेखन शैली सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हुई थी, जिसके कारण प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग रातों-रात वायरल हो गई। नेपाल में यह विश्व स्तरीय प्रतियोगिता वर्ष 2017 में कराई गई थी, जिसमें प्रकृति मल्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इस खबर को एक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा किया था। जिसके बाद से प्रकृति मल्ला की लेखन शैली विश्व भर में प्रख्यात हो गई।

प्रकृति मल्ला कौन हैं?

Prakriti Malla
Prakriti Malla

प्रकृति मल्ला नेपाल की रहने वाली हैं, वर्तमान में प्रकृति की आयु 18 वर्ष है। 2017 में हुई हस्त लेखन प्रतियोगिता में प्रकृति मल्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उस समय प्रकृति सैनिक आवासीय महाविद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा थीं। नेपाल सेना एवं नेपाल सरकार ने प्रकृति को उसकी हैंडराइटिंग के लिए पुरस्कृत भी किया था।

कंप्यूटर टाइपिंग की तरह है प्रकृति की हैंडराइटिंग

प्रकृति की हैंडराइटिंग इतनी साफ-सुथरी है कि देखने वाले को ऐसा लगता है कि यह किसी कंप्यूटर टाइपिंग द्वारा प्रिंटेड है न की हाथों से लिखा गया है। प्रकृति के हैंडराइटिंग को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा की एक-एक अक्षरों को एकदम सटीकता से लिखा गया है। किसी भी अक्षर के मध्य आपको कम अथवा अधिक स्थान देखने को नहीं मिलेगा जिससे पढ़ने वाले को ऐसा लगता है कि वह किसी कंप्यूटर प्रिंटेड डॉक्यूमेंट को पड़ रहा है।

Prakriti Malla Handwriting
Prakriti Malla Handwriting

आप अपनी हैंडराइटिंग कैसे सुंदर बना सकते हैं

आज के समय में सुंदर हैंडराइटिंग होना अपने आप में एक बहुत ही आवश्यक कला है। यदि आप सुंदर हैंडराइटिंग लिख सकते हैं तो आपको भविष्य में इसके बहुत ढेर सारे लाभ मिल जाते हैं। स्वयं की हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए आप इन साधारण से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपनी हैंडराइटिंग सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले आपको सही पेन की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि यदि आपकी कलम ही अच्छी ना हो तो आप अच्छा नहीं लिख पाएंगे। इसीलिए हमेशा ऐसे पेन का चुनाव करें जिसका फ्लो बहुत ही आसान हो। 
  • इसके पश्चात आपको अपनी लिखावट सुधारने के लिए प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे की प्रैक्टिस करनी होगी।
  • अपनी हस्त लेखन शैली को और अच्छा करने के लिए आप दूसरों द्वारा लिखे गए हैंडराइटिंग को देखकर, स्वयं के हैंडराइटिंग में सुधार कर सकते हैं।

तो यदि आप इन में लिखित स्टेप्स को प्रतिदिन फॉलो करते हैं तो बहुत ही कम समय में आप अपनी हैंडराइटिंग को सुंदर बना सकते हैं।

प्रकृति ने अपनी हैंडराइटिंग कैसे सुधारी

जिसके राइटिंग इतनी सुंदर है उसके बारे में हम सभी के मन में इतनी जिज्ञासा तो होगी की इस लड़की के हैंडराइटिंग इतनी सुंदर कैसे हुई? आइए जानते हैं की प्रकृति ने अपने हैंडराइटिंग को कैसे सुधारा?

प्रकृति अपने हैंडराइटिंग को सुंदर बनाने के लिए प्रतिदिन 2 घंटे राइटिंग लिखने का अभ्यास किया करती थी। प्रकृति छठवीं कक्षा से ही प्रतिदिन हैंड राइटिंग लिखने की प्रैक्टिस किया करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उनके हैंडराइटिंग सुधरती चली गई। अपनी हैंडराइटिंग को और सुधारने के लिए प्रकृति आज भी प्रतिदिन हैंड राइटिंग लिखने की प्रेक्टिस किया करती हैं।

यह भी पढ़ें – दुनिया के सबसे सुंदर जानवर

सोशल मीडिया के जरिए प्रकृति सुर्खियों में आई थी

2017 में हुए एक हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में प्रकृति ने भाग लिया था, इसमें प्रकृति ने पहला स्थान हासिल किया था। किसी ने उनके लिखे गए हैंडराइटिंग को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते हजारों लोगों ने उनके लिखे हुए उस हैंडराइटिंग को ऑनलाइन शेयर किया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रकृति मल्ला महज कुछ ही दिनों में इंटरनेट पर वायरल हो गई।

Prakriti Malla Awarded for Handwriting
Prakriti Malla Awarded for Handwriting

यदि प्रकृति की तरह ही आप भी अपनी हैंडराइटिंग को सुधारना चाहते हैं, तो आपको भी प्रतिदिन हैंड राइटिंग लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। जिससे आप अपनी हैंडराइटिंग को काफी हद तक सुधार सकते हैं। हैंडराइटिंग लिखते समय हमेशा यह प्रयास अवश्य करें कि आपकी हैंडराइटिंग सुंदर एवं तेज हो। यदि आप बहुत ही सुंदर लिखते हैं परंतु आपके लिखने की गति बहुत धीमी है तो इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है।

1992 में हुए लेखनी अध्ययन के अनुसार

सन 1992 में कक्षा दूसरी, चौथी और आठवीं के बच्चों पर हुए एक अध्ययन में यह पाया गया कि, यदि इन कक्षाओं के बच्चों को प्रतिदिन हैंड राइटिंग लिखने की प्रैक्टिस कराई जाए तो इन बच्चों की हैंडराइटिंग बहुत ही कम समय में बहुत सुंदर हो सकती है। अध्ययन में यह भी पाया गया कि इन कक्षाओं के बच्चों का अधिकतर समय अपने लेखनी कार्यों में व्यतीत होता है। यदि इस समय का उपयोग व सुंदर हैंडराइटिंग बनाने के लिए करें तो उनके हैंडराइटिंग में काफी सुधार आ सकता है।
शोध में यह भी पाया गया कि इन कक्षाओं के बच्चे अपना 42% समय लेखन के कार्यों में देते हैं। अतः यदि हम इस समय अपने बच्चों को अच्छी लिखने के लिए प्रेरित करें तो उनकी लिखावट में काफी सुधार हो सकता है। सुंदर लिखने की आवश्यकता हमें जीवन पर्यंत रहती है एवं कई परीक्षाओं में भी हमें सुंदर लिखने की आवश्यकता पड़ती है। यदि हमारी हैंडराइटिंग सुंदर हो तो हमें हमारे लेखनी पर भी नंबर मिलते हैं।


हमें पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 

शेयर करें:

1 thought on “दुनिया की सबसे सुन्दर हैंडराइटिंग है इस लड़की की”

Leave a Comment

Tufaan Mail Logo

Tufaan Mail - तूफान मेल वेबसाइट पर आपको दुनिया भर की सबसे तेज, सबसे अच्छी, सबसे दुर्लभ जैसे विषयों पर विस्तृत और ज्ञानवर्धक लेख प्राप्त होगा।
हमसे जुडनें के लिए आपका धन्यवाद

महत्वपूर्ण लिंक्स

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

संपर्क

तूफान मेल - Tufaan Mail

thetufaanmail@gmail.com